यूपीटीईटी 2018: बीएड के कारण प्राइमरी में 3 गुना बढ़े आवेदक

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:28 PM (IST)

लखनऊः UPTET 2018: प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए तीन गुना से अधिक अभ्यर्थियों का इजाफा बीएड डिग्रीधारियों के कारण ही हुआ है। पिछले साल टीईटी-17 में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए क्रमश: 349192 एवं 627568 कुल 976760 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी हुआ था। वहीं टीईटी-18 के लिए 1783716 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। जिनमें प्राथमिक स्तर के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थी हैं। 

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News