सावधान: लॉटरी के नाम पर आपके साथ भी हो सकती है ऐसी ठगी

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:28 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): एक बुजुर्ग व्यक्ति को 26 लाख रुपए से अधिक राशि का ईनाम निकलने का लालच देकर उससे 5 लाख 15 हजार रुपए ठगने वाले 4 आरोपियों के विरुद्ध धारा 420 तथा 120-बी अधीन सिटी पुलिस गुरदासपुर ने केस दर्ज किया है।

इस संबंधी सिटी पुलिस स्टेशन इंचार्ज कुलवंत सिंह ने बताया कि पीड़ित सुच्चा सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी नगर सुधार ट्रस्ट कॉलोनी गुरदासपुर ने जिला पुलिस अधीक्षक गुरदासपुर को 18-9-2018 को शिकायत दी थी कि उसे किसी ने फोन किया था कि उसकी 26 लाख 10 हजार 130 रुपए की लॉटरी निकली है। इस संबंधी किसी अंकिता, अरुण, नेहा तथा शमशाद अहमद नाम के लोगों ने उससे कई बार बात भी की। इन ठगों ने पहले तो उसे मात्र 15 हजार रुपए 26 जुलाई, 2018 को कोरियर के माध्यम से मुम्बई के पते पर भेजने को कहा। जब मैंने 15 हजार रुपए भेज दिए तो उसे 6 अगस्त, 2018 को कहा गया कि 5 लाख रुपए बताए बैंक खाते में जमा करवाएं। जब उसने 5 लाख रुपए जमा करवा दिए तो उसके बाद वह सभी मोबाइल बंद हो गए। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस शिकायत की जांच का काम डी.एस.पी. सिटी गुरदासपुर को सौंपा गया तथा उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी अंकिता शर्मा निवासी सैंट्रल दिल्ली, अरुण राना निवासी मुम्बई, नेहा जैन निवासी चेन्नई तथा शमशाद अहमद निवासी बेंगलूर के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News