अनोखा विरोधः सऊदी महिलाएं उल्टे बुर्के पहन तस्वीरें कर रहीं शेयर

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:13 PM (IST)

दुबईः सऊदी अरब में महिलाओं ने बुर्के को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध जाहिर किया है। ट्विटर पर ‘प्तइनसाइड आऊट अबाया’ का इस्तेमाल कर दर्जनों महिलाओं ने उल्टे बुर्के पहने अपनी तस्वीरें साझा कीं। महिलाओं के इस तरह विरोध जाहिर करने पर महिला कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। 

PunjabKesariउन्होंने इसे विरोध करने का नया तरीका बताया है। मार्च में वली अहद मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि बुर्का पहनना इस्लाम में अनिवार्य नहीं है, बल्कि शरिया के मुताबिक महिलाओं को पुरुषों की तरह शालीन कपड़े पहनने चाहिए।PunjabKesari उन्होंने कहा था कि यह फैसला पूरी तरह महिलाओं को करना है कि वो अपने लिए किस तरह के कपड़ों को शालीन मानती हैं। वली अहद के इस बयान के बावजूद सऊदी महिलाओं को अपनी मर्जी के कपड़े पहनने की खुली छूट नहीं मिल पाई है। इसे लेकर वहां की महिलाओं के बीच खासी नाराजगी है। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News