जरुरत पड़ी तो चुनाव में अखिलेश का सामना भी कर लूंगा: शिवपाल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:39 PM (IST)

आगरा: मुलायम सिंह के परिवार के बीच की लड़ाई बहुत तेज हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ राजनीतिक मैदान में उतरे उनके चाचा शिवपाल यादव ने अलग होकर अपनी नई पार्टी प्रगतिशील सपा लोहिया बनाई है।

यही बस नहीं हुई अब शिवपाल ने अखिलेश यादव को खुली चुनौती दे दी है कि अगर जरुरत हुई तो वह उनके मुकाबले पर चुनाव लड़ने से परहेज नहीं करेंगे। शिवपाल गत दिवस फिरोजाबाद में पार्टी के महानगर अध्यक्ष सेफुर रहमान के परिवार के समारोह में शामिल होने आए थे।

उन्होंने कहा कि वह इस बार सांसद का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने भाजपा पर राम मंदिर को चुनावी मुद्दा बनाने का आरोप लगाया। फिरोजाबाद से चुनाव लड़ने के संबंध पर पूछे गए सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अगर जरुरत पड़ा तो वे यहां से प्रत्याशी बन सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static