भाकियू सिद्धूपुर ने मांगों को लेकर श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा मुख्य मार्ग पर लगाया जाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 02:30 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर द्वारा धान की ढीली खरीद कारण दाना मंडियों में रुलते किसानों को इंसाफ दिलाने के लिए गत 6 दिनों से मरण व्रत पर बठिंडा में बैठे संगठन के सीनियर नेताओं की सरकार व प्रशासन की ओर से कोई सार न लिए जाने पर रोष स्वरूप श्री मुक्तसर साहिब-बठिंडा रोड गांव दोदा में निर्मल सिंह जस्सेआना जिला महासचिव के नेतृत्व में दोपहर 12 से 3 बजे तक रोड जाम करके सरकार व प्रशासन खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते संगठन नेताओं ने बताया कि सरकार व प्रशासन जान-बूझकर किसान नेताओं और मंडियों में अपनी 6 महीनों की मेहनत के साथ तैयार की फसल को लेकर बैठे किसानों को नजरअंदाज कर रही है। यदि सरकार व प्रशासन ने किसानी मांगें न मानी तो वह आने वाली 18 तारीख को बठिंडा शहर को मुकम्मल बंद करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर सुखचैन सिंह बुट्टर ब्लाक प्रधान, गोरा सिंह, जरनैल सिंह, बलवंत सिंह, बूटा सिंह खालसा, बोहड़ सिंह खालसा दोदा, संतोष सिंह हरीके, गुरा सिंह, खेता सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

किसानों की मांगें 
धान की नमी 17 की बजाय 23 की जाए।
पराली जलाने संबंधी दर्ज किए पर्चे वापस लें।
1 जून तक धान लगाने की इजाजत दी जाए।
बेसहारा पशुओं का सरकार अपने तौर पर प्रबंध करे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News