UGC NET 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कल हो सकते हैं जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्लीः यूजीसी नेट 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कल से 18 नवंबर, 2018 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होने की संभावना है। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2018 (यूजीसी नेट) की परीक्षा 18 दिसंबर, 2018 से 22 दिसंबर, 2018 तक राष्ट्रीय परीक्षण एजैंसी (एनटीए) द्वारा देश भर में आयोजित की जानी है।

PunjabKesari
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के एडमिट कार्ड कल जारी होंगे। पहली बार इस परीक्षा का आयोजन नैशनल टेस्टिंग एजैंसी (एनटीए) की ओर से ऑनलाइन मोड में कराया जा रहा है। आपको बता दें कि एनटीए ने सितंबर माह में पहली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन मांगे थे।

इसकी आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। एनटीए के मुताबिक 18 नवंबर से वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी हो जाएंगे। अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाऊनलोड कर उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।

देशभर में यूजीसी नेट का आयोजन 18 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच किया जाएगा। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
यूजीसी नेट की परीक्षा पहली बार ऑनलाइन कराई जा रही है। इसके लिए एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर मॉक टेस्ट का विकल्प भी उपलब्ध कराया है। अभ्यर्थी चाहें तो वेबसाइट से अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां- 
- प्रवेश पत्र 18 नवंबर, 2018 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
- परीक्षा 18 दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर, 2018 को समाप्त होगी।
- 10 जनवरी, 2019: परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने हैं।

 

मुख्य तथ्य-
इसमें दो पेपर होंगे-पेपर I और पेपर II।
दोनों दो अलग-अलग सत्रों में आयोजित किए जाएंगे।
परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।

PunjabKesari

यूजीसी नेट 2018 परीक्षा पैटर्न

पेपर I-
- पेपर में सामान्य प्रश्न होंगे।
- इसका उद्देश्य परीक्षा के लिए उपस्थित उम्मीदवारों की शिक्षण/अनुसंधान योग्यता का आकलन करना होगा।
- इसे मुख्य रूप से तर्कसंगत क्षमता, समझ, अलग सोच और उम्मीदवारों के बारे में सामान्य जागरूकता की जांच करने के लिए डिज़ाइन किया जाएगा।

पेपर II- 
पेपर उम्मीदवारों द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होगा।
उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से सभी सवालों का उत्तर देने की आवश्यकता है।
नोट इस परीक्षा के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

दोनों परीक्षा के बीच 30 मिनट का अंतर होगा और दोनों में केवल उद्देश्य के प्रकार के प्रश्न होंगे।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने यूजीसी-नेट को एनटीए में आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

यूजीसी-नेट एक सहायक परीक्षा के लिए पात्रता या कॉलेज और विश्वविद्यालय दोनों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फैलोशिप की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।


यूजीसी की तरफ से, भारतीय नागरिकों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के लिए केवल सहायक प्रोफेसर या जूनियर रिसर्च फैलोशिप और पात्रता के लिए भारतीय नागरिकों की योग्यता निर्धारित करने के लिए राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (एनईटी) आयोजित की जाती है। हाल ही में, सीबीएसई ने पूरे देश में फैले 91 चयनित शहरों में 84 विषयों में नेट का आयोजन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News