घुबाया Audio मामलाः सामने आया चालान वाले लड़के का बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 01:44 PM (IST)

फाजिल्काः  घुबाया आॅडियो वायरल विवाद के बाद जिस लड़के का चालान हुआ है अब वह खुद मीडिया के सामने आया है। 

PunjabKesari
कुलदीप कुमार ने उस दिन की आपबीती बताते हुए कहा  कि फाजिल्का के लाल बत्ती चौक में 9 तारीख को उसे नगर थाना एस.एच.ओ. लवमीत कौर की तरफ से नाकाबंदी के दौरान रोका गया। उस दौरान पहले उसे जाने के लिए कहा गया पर बाद में फिर रुकने के लिए कहा गया। फिर उससे एस.एच.ओ. ने कागजात मांगे पर उसने कागजात दिखाने के लिए समय की मांग की तो एस.एच.ओ. ने यह मांग ना मानते हुए उसका चालान काट दिया। 

PunjabKesariजिसके बाद उसने स्थानीय विधायक दविंदर सिंह घुबाया को फोन किया और एस.एच.ओ. से बात करवाने की कोशिश की पर एच.एच.ओ. ने बात करने से इंकार कर दिया। इसके बाद विधायक की तरफ से एस.एच.ओ. के मोबाइल पर कर्इ बार बात करने के लिए फोन किया गया। कुलदीप कुमार का कहना है कि एस.एच.ओ. ने खुद अपने मोबर्इल के जरिए सारी ऑडियो रिकॉडिंग की थी और वायरल करने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब उन्होंने खुद ही यह ऑडियो वायल कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News