एक बार फिर चर्चाओं में आया विवादों में रहने वाला यह अस्पताल, पढ़िए अब नया कारनामा

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 01:20 PM (IST)

सोलन(चिनमय):अस्पताल एक ऐसी जगह है जहां रोगी अपना इलाज करवाने आते है और ठीक होकर घर जाना चाहते है। मगर बात की जाए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल की तो यहां का नजारा कुछ ओर ही है। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में आने वाले मरीजों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। क्योंकि अस्पताल में पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आ रहा जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल में पानी न होने के कारण सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरनरा गई है।शौचालय में फैली गंदगी से मरीजों के साथ-साथ अब तीमारदार भी बीमार पड़ने की कगार पर आ चुके है।
PunjabKesari

लेकिन हैरानी की बात यह है कि अस्पताल प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले तीन दिनों से अस्पताल में पानी नहीं है। जिसके चलते वह टांग टूटी होने के बावजूद भी शौचालय के लिए टैक्सी कर शौच के लिए बाहर जा रहे है। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि वह खुद तो शौच के लिए सार्वजनिक शौचालय में जा रहे है। लेकिन जो मरीज अस्पताल से बाहर नहीं जा सकते। वह गंदगी में ही शौच जाने पर मजबूर है। इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द अस्पताल में पानी की व्यवस्था करें।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News