UPPSC PCS Mains Exam 2016: 2 साल बाद आया रिजल्ट, यहां देखें

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 01:12 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोन ने (पीसीएस)-2016 की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। परीक्षा में 1993 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसके बाद उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे।  उम्मीदवारों अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।  

आपको बता दें, पीसीएस-2016 के तहत 633 पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 20 मार्च 2016 और मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से 8 अक्तूबर-2016 तक इलाहाबाद और लखनऊ में आयोजित की गई।


इस परीक्षा के लिए  436413 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 250696 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 27 मई 2016 को आयोजित किया गया था। जिसमें करीब 14000 उम्मीदवार सफल हुए थे। जिसके बाद केवल 12901 उम्मीदवार की मेन परीक्षा में सफल हुए थे। 


ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप-1: UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

स्टेप-2: "Information Bulletin"  के नीचे '(MAIN) EXAM-2016' पर क्लिक करें।

स्टेप-3: एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी, जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम होंगे।

स्टेप-4: इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News