अब घर से हेलमेट पहनकर ही निकले बाहर, वरना नहीं मिलेगा पेट्रोल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:25 AM (IST)

बी.बी.एन. : शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बद्दी में ए.एस.पी. एन.के. शर्मा की अध्यक्षता में होटल मालिकों व प्रबंधकों के साथ बैठक हुई। ए.एस.पी. ने कहा कि होटल में जो भी व्यक्ति ठहरता है, उसका पूरा पता आई.डी. प्रूफ सहित लिया जाए और विजिटर रजिस्टर में टूरिज्म विभाग द्वारा जारी किए गए फार्म के अनुसार इंद्राज किया जाए।

जब कोई विदेशी होटल में ठहरता है तो उसका सी-फार्म सही ढंग से भरकर उसकी सूचना कार्यालय पुलिस अधीक्षक बद्दी को 24 घंटे के भीतर दी जाए। उन्होंने होटलों के प्रवेश द्वार पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने की भी हिदायत दी। इसी तरह उन्होंने पैट्रोल पम्प संचालकों के साथ भी बैठक की। ए.एस.पी. ने निर्देश दिए कि सभी पैट्रोल पम्पों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएं। बिना हैल्मेट पहने किसी भी दोपहिया वाहन चालक के वाहन में पैट्रोल न भरें। 

पम्प लाइसैंस के दिशा-निर्देशों के अनुसार खोला व बंद किया जाए तथा रात के समय सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाए। उन्होंने कहा कि आवश्यकता से अधिक कैश पम्प पर न रखें और यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी में तेल डलवाने आए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News