हिमाचल में अवैध तरीके से घुसीं 3 वॉल्वो बसें, RTO बैरियर पर कार्रवाई से मचा हड़कंप(Video)

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 01:15 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): आरटीओ बैरियर स्वारघाट की प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ नाका लगा कर अवैध रूप से हिमाचल सीमा में प्रवेश करने वाली तीन बॉल्वो बसों को पकड़ा है। दस्तावेजों की जांच के बाद इन अवैध रूप से चल रही बॉल्वो बसों पर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। जानकारी के अनुसार गत रात पिंजौर-नालागढ़-बद्दी-स्वारघाट नेशनल हाईवे पर स्वारघाट बस अडडे के समीप आरटीओ बैरियर स्वारघाट के प्रभारी ने अपने स्टॉफ के साथ बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले वाहनों की जांच के लिए अचानक नाका लगाया हुआ था।

PunjabKesari

नाके के दौरान आरटीओ बैरियर स्वारघाट की प्रभारी विद्या देवी पिंजौर से स्वारघाट आ रही 13 वॉल्वो बसों की जांच की गई है। जिनमें 2 वॉल्वो बसें बिना स्टेट टैक्स के हिमाचल राज्य की सीमा में प्रवेश करते हुए मनाली जा रही थी। "आरटीओ बैरियर स्वारघाट की प्रभारी विद्या देवी ने उक्त मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 13 बसों की रात के समय औचक चेंकिंग की गई थी। जिनमें से तीन बसों को आरटीओ बैरियर पर जांच के लिये जब्त किया गया है। जांच के बाद इन पर जुर्माना लगाया जाएगा।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News