US कोर्ट का आदेश- CNN पत्रकार का प्रवेश पत्र तुरंत बहाल करे व्हाइट हाउस

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 10:50 AM (IST)

लॉस एंजिलिसः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बहस के आरोपों पर निलंबित CNN के पत्रकार जिम अकोस्टा के मामले में सुनवाई करते हुए एक संघीय अदालत ने व्हाइट हाउस को जिम के प्रेस प्रमाणपत्र को तुरंत बहाल करने का आदेश दिया है। बता दें कि ट्रम्प के साथ बहस के बाद उनके प्रवेश पत्र को निरस्त कर दिया गया था।

अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट जज टिमोथी केली ने शुक्रवार को अपने फैसले में कहा कि सुनवाई पूरी होने तक अकोस्टा के प्रवेश को सुनिश्चित करने के लिए व्हाइट हाउस के आदेश पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है। केली ने कहा कि उनका आदेश पत्रकार के लिए उचित प्रक्रिया पर आधारित था और वह स्वतंत्र प्रेस की गारंटी देने वाले पहले संशोधन समेत अन्य संवैधानिक मुद्दों के दांव पर लगे होने को लेकर अलग से सुनवाई करेंगे।

CNN के मुख्य व्हाइट हाउस संवाददाता अकोस्टा ने सात नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माइक्रोफोन दूसरे को देने की मांग के बीच लगातार सवाल पूछकर ट्रम्प को नाराज कर दिया था। इस दौरान ट्रम्प ने पोडियम से अकोस्टा को एक अभद्र और भयावह शख्स कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News