यहां बिजली बिल न भरने वाले 575 परिवारों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 10:24 AM (IST)

धर्मशाला : स्मार्ट सिटी धर्मशाला में बिजली बिलों को भरने का अल्टीमेट पूरा होते ही धर्मशाला विद्युत बोर्ड ने सख्त रवैया अपना लिया है। बिजली बिल का समय पर भुगतान न करने पर विद्युत बोर्ड द्वारा सब डिवीजन 1 के अंतर्गत आने वाले 575 उपभोक्ताओं के अस्थायी रूप से बिजली कनैक्शन काट दिए गए हैं। विद्युत बोर्ड की मानें तो सितम्बर माह में उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिजली बिल की अदायगी न करने पर धर्मशाला शहर के दर्जनों उपभोक्ताओं को सम्मन जारी किए गए थे, जिसमें से कुछ उपभोक्ता ही बिजली बिल अदा कर पाए हैं और 575 उपभोक्ताओं के बिजली कनैक्शन काटे दिए गए हैं, जिनसे लगभग 24,94,073 रुपए वसूल किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त समय पर बिजली भुगतान न करने वाले अन्य उपभोक्ताओं पर भी विद्युत बोर्ड द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि विद्युत बोर्ड द्वारा अपने उपभोक्ताओं को समय पर बिजली बिल अदा न करने के बावजूद भी अंतिम तिथि निर्धारित की जाती है यदि बिजली उपभोक्ता उस निर्धारित तिथि पर बिजली बिल का भुगतान नहीं करता है तो बोर्ड उन उपभोक्ताओं को 10 दिन तक का ओर समय देता है। यदि विद्युत उपभोक्ता संबंधित क्षेत्रों से दूर हैं तो वह ऑनलाइन बिजली बिल की अदायगी समय पर कर सकते हैं। इसके बावजूद भी स्मार्ट सिटी धर्मशाला के 575 उपभोक्ताओं द्वारा समय पर बिल का भुगतान न करने पर उनके बोर्ड कर्मचारियों द्वारा धर्मशाला सब डिवीजन 1 के अंतर्गत आने वाले 575 उपभोक्ताओं के बिजली के कनैक्शन काट दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News