सरकार ने छात्रों को दिया बड़ा तोहफा, अब रियायती पास से AC BUS में कर सकेंगे सफर

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के कॉलेजों और स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के रियायती पास को डीटीसी की वातानुकूलित (एसी) बसों में भी लागू कर दिया है।      


छात्रों का 100 रुपये महीने का रियायती पास अबतक केवल दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की गैर वातानुकूलित बसों और क्लस्टर (नारंगी) बसों में ही चलता था।दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत ने शुक्रवार को कहा कि एसी बसों में छात्रों के रियायती पास वैध करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है और निर्णय को लागू कर दिया गया है।      

गहलौत ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के छात्रों को बधाई। आपकी सरकार ने वायदा किया था, अब आपका पास एसी बसों में भी वैध है। अधिसूचना जारी कर दी गई है और फैसले को अब लागू कर दिया गया है।’’   गौरतलब है कि पिछले महीने, दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल ने छात्रों के रियायती पास को एसी बसों में भी लागू करने के लिए परिवहन विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News