शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए अधिकारी को अदालत ने सुनाई अनूठी सजा

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 09:11 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में बनासकांठा जिले की एक अदालत ने शराब पीने और जुआ खेलने के आरोप में पकड़े गए एक प्रशासनिक अधिकारी को एक माह तक सुबह शाम अस्पताल में दो-दो घंटे तक सफाई और अपने खर्च से इसका वीडियो बनाने का अनूठा आदेश दिया है। आज से इस सजा की अमल शुरू होने पर अधिकारियों को अस्पताल में सफाई करते देख कर खासी भीड़ भी जुट गई और इनमें से कई उन पर फब्तियां भी कस रहे थे।  

अदालत ने दिया अस्पताल की सफाई का आदेश 
डीसा के उप मामलतदार तथा नगरपालिका के प्रभारी मुख्य अधिकारी कीर्तिदान सी मकवाणा तथा दो अन्य देवचंद पी मोदी और नवीन पी पटेल 21 अक्टूबर 2009 को पुलिस ने शराब पीकर जुआ खेलते हुए पकड़ा था।  डीसा में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की एक अदालत ने तीनों को एक माह के साधारण कारावास तथा एक हजार रूपए दंड की सजा दी थी। इसके खिलाफ दायर पुलिस की अपील पर यहां एडीजे की अदालत ने कल इस सजा के अलावा तीनों को आज से 15 दिसंबर तक रोज 10 से 12 बजे तक और शाम को चार से छह बजे तक स्थानीय सिविल अस्पताल की सफाई का आदेश भी दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News