कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन से टोल भी हो जाएगा शुरू

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 08:42 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रैस-वे का 19 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद यहां पर टोल टैक्स भी शुरू हो जाएगा। बहादुरगढ़ से सोनीपत के कुंडली व दूसरी तरफ मानेसर की तरफ के.एम.पी. पर जाने वाले वाहनों के एच.एस.आई.आई.डी.सी. की ओर से टोल टैक्स के लिए दरें भी तय कर दी गई हैं। के.एम.पी. पर कार चालकों को 30-205 रुपए जबकि ट्रक और बस वालों को 100 से लेकर 690 रुपए तक टैक्स की अदायगी करनी होगी।

कुंडली से वाया बहादुरगढ़ व मानेसर तक के 7 टोल प्लाजा के लिए टैक्स की दरें तय कर दी हैं। कुंडली से पलवल तक 135.65 किलोमीटर लंबा एक्सप्रैस-वे जो कि झज्जर, गुरुग्राम, मेवात से होकर गुजरता है। मानेसर से पलवल तक का 52.97 कि.मी. हिस्सा 2 साल पहले ही शुरू हो चुका है। यहां टोल टैक्स वसूला जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static