विक्रमसिंघे ने लंका सरकार को बहाल करने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:44 AM (IST)

कोलंबो: संसद में हंगामे के बीच शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे के दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पराजित हो जाने के बाद श्रीलंका के अपदस्थ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने अपनी सरकार को बहाल करने की मांग की है। विवादित प्रधानमंत्री राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद स्पीकर कारू जयसूर्या ने किसी भी प्रधानमंत्री या सरकार की घोषणा नहीं की जिसके एक दिन बाद यह हंगामा हुआ है। 

बृहस्पतिवार को संसद बाधित होने के बाद रुक गई कार्यवाही शुक्रवार को पूरी की गई। राजनीतिक और संवैधानिक गतिरोध के तहत अभूतपूर्व हिंसा में कम से कम सात पुलिसकर्मी और तीन जन प्रतिनिधि घायल हो गए। संसदीय मतदान के दौरान ङ्क्षहसा के बाद विक्रमसिंघे ने कहा, ‘‘मैं संसद में विश्वास मत हासिल करूंगा। हम भाग नहीं रहे हैं। हम मतदान भी नहीं रोकेंगे।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News