टैक्स चोरी पर निजी बस जब्त, परिवहन विभाग ने वसूला लाखों का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 08:18 PM (IST)

चम्बा: पथ एवं वाहन टैक्स चोरी करने वाले व्यावसायिक वाहनों पर क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने शिकंजा कस दिया है। विभाग ने चम्बा-पठानकोट मार्ग पर शीतला ब्रिज के समीप नाका लगाकर शुक्रवार को एक निजी बस जब्त की तथा मौके पर बस के मालिक को 1.30 लाख रुपए जुर्माना किया।

एक दर्जन से अधिक वाहन धारकों की सूची तैयार
बता दें कि पथ एवं वाहन टैक्स चोरी करने वाले व्यावसायिक वाहनों की हाल ही में विभाग द्वारा सूची तैयार की गई, जिसके प्रारंभिक चरण में विभाग द्वारा कई निजी बस मालिकों व अन्य व्यावसायिक वाहन मालिकों को पथ कर जमा करवाने के लिए नोटिस तक जारी किए गए। विभाग ने करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे व्यावसायिक वाहन धारकों की सूची तैयार की है, जिन्होंने बीते लंबे समय से रोड एवं वाहन टैक्स नहीं भरा है, जिन पर अब विभागीय गाज गिरना तय है।

बिना टैक्स भरे बस दौड़ाई तो होगी कार्रवाई
आर.टी.ओ. चम्बा ओंकार सिंह ने बताया कि बिना टैक्स भरे चल रही एक निजी बस को जब्त किया गया है। बस मालिक से एक लाख 30 हजार रुपए कर सहित जुर्माना वसूला गया है। यदि विभाग द्वारा कोई भी बस बिना टैक्स भरे सड़क पर दौड़ती हुई पाई गई तो उसे जब्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News