मराठा समुदाय को आरक्षण तो पाटीदारों को क्यों नहीं :हार्दिक

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 06:59 PM (IST)

अहमदाबाद: पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि भाजपा शासित महाराष्ट्र में अगर मराठा समुदाय को आरक्षण देने की घोषणा हो सकती है तो ऐसा गुजरात में पाटीदार अथवा पटेल समुदाय के लिए क्यों नहीं हो सकता।

हार्दिक ने पत्रकारों से कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए सर्वे कर उन्हें आरक्षण देने की पहल और मुयमंत्री द्वारा घोषणा हुई है वैसा ही अगर गुजरात की भाजपा सरकार पाटीदार समुदाय के लिए नहीं करती तो वह अपने आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर गुजरात में पाटीदार समुदाय को आरक्षण संवैधानिक रूप से संभव नहीं है तो पड़ोसी महाराष्ट्र में मराठा समुदाय के लिए ऐसा कैसे संभव हो रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News