सीजी सिटी में नया विधानभवन बनाने का प्रस्ताव धोखाधड़ी : अखिलेश

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 06:23 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार का लखनऊ के चक गंजरिया (सीजी सिटी) में नया विधानसभा भवन और सचिवालय भवन बनाने का प्रस्ताव जनता को धोखा देने का कुत्सित प्रयास है।   

यादव ने कहा कि कानून व्यवस्था पर नियंत्रण न कर पाने से खिसियायी बीजेपी अब इसी बहाने शहर से बाहर जाने की सोच रही है ताकि जनता से पर्याप्त दूरी बनाकर अपने कारनामें छुपा सके। जनता अपनी समस्याओं और परेशानियों को लेकर बीजेपी सरकार को घेर नहीं सके और रोम का नीरो निश्चिंत होकर अपनी बांसुरी बजाता रह सके। 

उन्होंने कहा बीजेपी सरकार का एक तिहाई समय बीत चुका है। अब उसकी सत्ता से रवानगी के लिए मात्र 40 माह ही बचे हैं। उसने अभी तक 20 माह बिना कोई काम किए निरर्थक ही गुजार दिए हैं। इस अवधि में बीजेपी सरकार की अपनी तो कोई जनहित की योजना सामने नहीं आई, बस समाजवादी सरकार के ही समय के जिन कार्यों का उद्घाटन हो चुका था उनका ही उद्घाटन करने में समय बिताती रही है। जिन विकास कार्यों का समाजवादी सरकार में शिलान्यास हो चुका था उनका भी दोबारा शिलान्यास बीजेपी सरकार कर रही है।  

अखिलेश ने कहा सभी जानते हैं कि समाजवादी सरकार के ही समय चक गंजरिया क्षेत्र के विस्तार और विकास का कार्य हुआ था। वहां कैंसर संस्थान, विश्वस्तरीय इकाना स्टेडियम, अवधशिल्प ग्राम, शाने अवध, संस्कृति स्कूल, पुलिस मुख्यालय का नया भवन, स्थानीय निकाय का निदेशालय भवन, एच.सी.एल. की आई.टी.सिटी, आई.आई.आई.टी, अमूल दुग्ध प्लांट तथा अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास हुआ था। समाजवादी सरकार रहती तो अब तक इस क्षेत्र में विकास का और विस्तार हो जाता।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static