पटना विवि छात्रसंघ चुनावः पांच दिसंबर को होगा मतदान, उसी दिन घोषित होगा परिणाम

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 05:43 PM (IST)

पटनाः पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव पांच दिसंबर को होंगे। चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 नवंबर को होगी। इसके अतिरिक्त चुनाव के परिणामों की घोषणा भी पांच दिसंबर को ही कर दी जाएगी। 

छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ने बताया कि चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के नए कैलेंडर के साथ ही अन्य जरूरी कार्यों की तरह छात्र संघ चुनाव करवाना भी आवश्यक है।

बता दें कि पटना विश्‍वविद्यालय में 27 साल बाद 2012 में छात्रसंघ चुनाव हुए थे। उसके बाद इसी साल 18 फरवरी को चुनाव हुए थे। पिछले छात्रसंघ चुनाव के परिणामों को लेकर काफी विवाद भी पैदा हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static