बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 196 अंक मजबूत

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः शुक्रवार को बैंकिंग, फार्मा, आईटी सहित इंडेक्स की मजबूती से सेंसेक्स 196.62 अंक की मजबूती के साथ 35457 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 65.50 अंकों की बढ़त के साथ 10682 पर बंद हुआ। मार्केट को आरआईएल, भारती एयरटेल सहित कई ब्लूचिप स्टॉक्स की मजबूती से भी सपोर्ट मिला। वहीं जियो के टैरिफ बढ़ाने की चर्चाओं से भारती एयरटेल और वोडाफोन में अच्छी मजबूती दर्ज की गई। खबरों में बने जेट एयरवेज में भी 8 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के शुरुआत में सेंसेक्स 93.22 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 35,353.76 पर और निफ्टी 27.30 अंक यानी 0.26 फीसदी बढ़कर 10,644.00 पर खुला।

बैंक, फार्मा और आईटी इंडेक्स मजबूत
बैंकिंग, फार्मा और आईटी इंडेक्स की मजबूती से शेयर बाजार को खासा सपोर्ट मिला। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2 फीसदी, फार्मा में 0.90 फीसदी और आईटी इंडेक्स में 0.83 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। बैंकिंग इंडेक्स में बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, कैनरा बैंक, पीएनबी में 3 से 5 फीसदी की बढ़त रही।  वहीं आईटी इंडेक्स में सबसे 3.36 फीसदी की बढ़त एचसीएल टेक में देखने को मिली। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टीसीएस और विप्रो में 0.70 फीसदी से 1.83 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। फार्मा शेयरों में सिप्ला, दिवीज लैब, पीरामल एंटरप्राइजेज और ल्यूपिन में 1 से 3 फीसदी तक बढ़त रही। 

यस बैंक में 7 फीसदी की गिरावट
वहीं यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अशोक चावला के बाद एमडी एवं सीईओ राणा कपूर का उत्तराधिकारी तलाशने के लिए बनाए गए पैनल से ओ पी भट्ट के इस्तीफे से संकट बढ़ गया। इस खबर यस बैंक के शेयर में गिरावट बढ़ गई। अंत में बैंक का स्टॉक 7.14 फीसदी की गिरावट के साथ 191.30 रुपए पर बंद हुआ।

8 फीसदी चढ़ा जेट एयरवेज
टाटा ग्रुप की दिलचस्पी की खबरों से जेट एयरवेज (Jet Airways) के स्टॉक में एक बार फिर मजबूती देखने को मिली। स्टॉक की ओपनिंग भले ही 7 फीसदी गिरावट के साथ हुई, लेकिन बाद कुछ ही देर में स्टॉक हरे निशान में आ गया। कारोबार के अंत में  जेट एयरवेज का शेयर लगभग 8 फीसदी की मजबूती के साथ 346.85 रुपए पर बंद हुआ। स्टॉक ने 357 रुपए का हाई भी टच किया। एक दिन पहले यानी गुरुवार को शेयर में लगभग 25 फीसदी की अच्छी मजबूती दर्ज की गई थी।

टॉप लूजर्स

  • वैनकस
  • जेएम फाइनेशियल
  • अदानी
  • सरीन
  • क्वालिटी

टॉप गेनर्स

  • ऑयल
  • यैस बैंक
  • आईओसी
  • ओएनजीसी
  • ब्लू डार्ट
  •  

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News