मोदी सरकार की नीतियां हैं लकवा ग्रस्त: मोइली

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:41 PM (IST)

रायपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली ने यूपीए सरकार के दौरान 35 हजार करोड़ रूपए काला धन विदेशों से वापस लाने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि मोदी के साढ़े चार वर्षों में 62 हजार करोड़ रूपए नीरव मोदी,मेहुल चौकसी एवं माल्या जैसे लोग लेकर विदेशों में भाग गए। छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आए मोइली ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि यूपीए सरकार के समय काला धन पर एसआईटी गठित हुई, तीन रिपोर्ट आई लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से इस दिशा में कुछ नही हुआ। 

नीरव मोदी, चौकसी जैसे लोग बैकों का पैसा लेकर विदेशों में भाग गए
इसके उलट नीरव मोदी,मेहुल चौकसी एवं विजय माल्या, ललित मोदी जैसे लोग 62 हजार करोड देश की बैकों का पैसा लेकर विदेशों में भाग गए। उन्होने कहा कि मोदी देश के मैनेजमेंट को संभालने की बजाय केवल हेडलाईन मैनेजमेंट में जुटे है। उन्होने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियां एवं योजनाएं लकवा ग्रस्त है। इस सरकार की विफल नीतियों एवं गलत निर्णयों से उनकी समस्त योजनाएं गलत दिशा की ओर जा रही हैं एवं इसका जनता का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। नोटबदी से हजारों बेरोजगार हुए छोटे व्यापार पूर्ण रूप से बंद हो गए। गरीबों को सिर्फ और सिर्फ परेशान किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News