कक्षा 3 से 8वीं के छात्रों की क्षमता आंकेगी सरकार

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्ली : आने वाले सालों में छात्रों को क्या बुनियादी चीजें सिखाने की जरूरत है यह जानने के लिए दिल्ली सरकार राजधानी के सरकारी स्कूलों में अगले महीने तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों में अर्थशास्त्र, अकाउंट्स, विज्ञान, भाषा और गणित को सीखने की क्षमता का आकलन करेगी। 

इस योजना के तहत 10 से 20 दिसम्बर के बीच कक्षा अध्यापक हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषयों के माध्यम से छात्रों की सीखने की क्षमता का आकलन किया जाएगा और फिर जो बातें सामने आएंगी, शिक्षा निदेशालय उस जानकारी का संग्रह करेगा।
 
शिक्षा निदेशक संजय गोयल ने कहा कि इस आकलन को किए जाने के पीछे का उद्देश्य यह पता लगाना है कि पिछले 2 सालों में सरकार द्वारा प्रयासों के बाद अभी हम कहां खड़े हैं और आगे हमें क्या दिशा तय करनी है। जो जानकारी हमें इस आकलन से प्राप्त होगी, हम उसके आधार पर आगे आने वाले सालों में अपनी योजना बनाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News