Kundli Tv- जानें किस ग्रह से है हल्दी का CONNECTION

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 03:08 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
भोजन बनाने में कई तरह की सामग्री का उपयोग किया जाता है, लेकिन इनमें से बहुत सी सामग्री एेसी भी होती है जिनका इस्तेमाल खाने के साथ-साथ हिंदू धर्म में होने वाली पूजा आदि में भी किया जाता है। आज हम बात कर रहे हैं पूजा में प्रयोग की जाने वाली हल्दी के बारे में। ज्योतिष के अनुसार हर रसोई में हल्दी का इस्तेमाल तो होता ही है परंतु इसका धार्मिक महत्व बहुत कम लोग जानते होंगे। कुछ ज्योतिषियों का मानना है कि हल्दी सेहत के लिए तो लाभप्रद साबित है ही परंतु इसका धार्मिक कामों में उपयोग करना भी बहुत शुभ माना जाता है। तो आइए जानते हैं हल्दी से जुड़ी कुछ खास बातें-
PunjabKesari
ज्योतिष की मानें शादी में वर-वधु को हल्दी लगाने के पीछे भी यही महत्व है कि उन्हें बाहरी बाधाओं से बचाया जाए और साथ ही उन्हें सेहत और सुंदरता के लाभ भी मिल सकें। एेसा माना जाता है कि असल में हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से है। इसके साथ ही विष्णु भगवान को भी हल्दी अधिक प्रिय है। 

हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार पूजा के समय कलाई में या गर्दन पर हल्दी का छोटा सा टीका लगाने से बृहस्पति ग्रह मज़बूत होता है और वाणी में मज़बूती आती है।

माना जाता है हल्दी का दान करना शुभ माना जाता है। इससे कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का अंत होता है। गुरु ग्रह में अनुकूलता आती है।
PunjabKesari
पूजा के बाद माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से विवाह संबंधी कामों में सफलता मिलती है।

घर की दीवार पर अगर हल्दी की रेखा बना दी जाए तो घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती।

अगर नहाने के पानी में चुटकी भर हल्दी डालकर नहाया जाए तो यह शारीरिक और मानसिक शुद्धता देती है। करियर में सफलता के लिए भी यह प्रयोग अचूक है।
PunjabKesari
बुरे सपने से छुटकारा पाने के लिए हल्दी की गांठ पर मौली लपेट कर सिरहाने रखें।  

गुरुवार को श्री गणेश को मात्र एक चुटकी हल्दी चढ़ाई जाए तो विवाह संबंधी रुकावटें दूर होती हैं।

श्रीहरि और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे हल्दी की पुड़िया छुपा कर रखने से अति शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
PunjabKesari
हल्दी के इस्तेमाल से जीवन में संपन्नता आती है। यह मानस की नकारात्मकता दूर करती है। इसीलिए इसे हवन में भी इस्तेमाल किया जाता है।

सूर्य को हल्दी मिला जल चढ़ाने से कन्या की शादी मनचाहे वर से होती है।
PunjabKesari
हल्दी की माला से कोई भी मंत्र जाप किया जाए तो आप बुद्धि के स्वामी हो सकते हैं।
आपसे लोग करते हैं नफ़रत तो ये टोटका आप ही के लिए बना है (VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News