स्वच्छ भारत अभियान’ की उड़ी धज्जियां, महिला शौचालय को बना दिया दुकान(Video)

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 02:23 PM (IST)

सोलन(चिन्मय): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की। करोड़ों रुपए खर्च कर लोगों के लिए शौचालय बनाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन इस शौचालय में लोग शौच जाने के बजाए दुकान चला रहे हैं। जी हां यह मामला सोलन जिले के माल रोड़ पर दूकान का है। जो वास्तव में दुकान नहीं बल्कि महिला शौचालय है। जिसे यहां पर तैनात सफाई कर्मी ने शौचालय को दुकान बना दिया। जब स्थानीय लोगों को इस बात का पता लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत नगर परिषद को करी। मगर शिकायत  के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।
PunjabKesariगौरतलब है कि यह शौचालय सुलभ शौचालय द्वारा चलाया जाता है। नगर परिषद ने सुलभ शौचालय संस्था को शहर के 3 शौचालय चलाने के लिए दिए थे। वहीं जब इस बारे में वहां तैनात कर्मी से पूछा गया तो उसने कहा कि उसे रोज 350 रूपए ठेकेदार को देने पड़ते है। इसलिए वह मजबूरी में दुकान चलाता है। उसने यह भी कहा कि कभी-कभी ठेकेदार को देने के लिए पैसे नहीं होते तो उसे अपनी वह जेब से देने पढ़ते है। इस लिए वह शौचालय में दुकान चलाने को मजबूर है। बताया जा रहा है कि माल रोड़ पर महिलाओं के लिए एक ही शौचालय है। अगर इसकी भी दुकान बन गई तो आने वाले समय में महिलाओं को बेहद दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News