मानेसर मामले में हुड्डा सहित आरोपितों की पेशी, 4 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 02:07 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): मानेसर जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर अाज पचंकूला कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित अन्य आरोपी पेशी हुई । इस दौरान सीबीआई ने बचाव पक्ष को चार्जशीट से जुड़े और डॉक्युमेंट्स दिए। जिस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई तक सभी बाकि बचे डाक्यूमेंट्स  देने का अादेश दिया है। अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी।  

जानकारी के अनुसार सीबीआई ने मामला दर्ज किया था कि 27 अगस्त 2004 से 27 अगस्त 2007 के बीच निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात जनसेवकों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को सरकार द्वारा अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 400 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी।
 

सितंबर 2015 को भाजपा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी। इस मामले में ईडी ने भी हुड्डा के खिलाफ सितंबर 2016 में मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस दर्ज किया था। ईडी ने हुड्डा और अन्य के खिलाफ सीबीआइ की एफआइआर के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static