मौसम विभाग की चेतावनी, अगले 2 दिनों तक उत्तराखंड में पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:20 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अगले 2 दिनों तक राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बर्फबारी और कंपाने वाली ठंड पड़ेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाके में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं 48 घंटों के भीतर राज्य के कई अन्य हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने की भी आशंंका जताई है। 

बता दें कि केदारनाथ में बर्फबारी होने के कारण धाम में 5 इंच तक बर्फ जम चुकी है। वहीं चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब में भी हिमपात जारी है। इसके साथ ही निचले इलाकों में भी बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static