CG Election: ADR ने जारी की रिपोर्ट, देखें कितने उम्मीदवारों पर है गंभीर अापराधिक मामले

11/16/2018 12:17:38 PM

रायपुर: छत्तीसगढ़ इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के दोनों चरणों में चुनाव लड़ रहे 1269 उम्मीदवारों में से 1256 के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। इन सभी 1269 उम्मीदवारों में से 237 राष्ट्रीय दलों से हैं, 156 राज्य दलों से हैं, 315 गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं, और 561 उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।

PunjabKesari

उम्मीदवारों द्वार घोषित अपराधिक मामले(ADR की रिपोर्ट)... 
1256 में से 145 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। वर्ष 2013 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 983 में से 113 उम्मीदवारों ने अपराधिक मामले घोषित किए थे। 
वहीं 98 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं। 2013 विस चुनाव में कुल 66 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले की जानकारी दी थी।

PunjabKesari

  • 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास से संबंधित मामले घोषित किए हैं
  • 3 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से सम्बंधित मामले घोषित किए हैं।
  • 4 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर महिलाओं के प्रति अनादर, क्रूरता या आपराधिक बल का प्रयोग संबंधित मामले घोषित किये हैं
  • बीजेपी में 90 में से 6, कांग्रेस में 90 में से 25, आप में 83 में से 17 जनता कांग्रेस में 56 में से 18, बसपा में     34 में से 3 और कुल 556 निर्दलीय प्रत्याशियों में से 39 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले जारी किये हैं।
  • 6 वहीं गंभीर आपराधिक मामले के हिसाब से कांग्रेस में 90 में से 15, आप में 83 में से  13 जनता कांग्रेस में56 में से 16 बसपा में 34 में से 2 औऱ कुल निर्दलीय प्रत्याशियों में 556 में से 26 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर  गंभीर मामलों की जारकारी दी।


PunjabKesari

  • नीचे दी गई तालिका में छत्तीसगढ़ विधानसभा 2018 में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की संपत्ती का विवरण है। PunjabKesari
  • अधिकतम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की सूची...

PunjabKesari

 

  • करोड़पति उम्मीदवारः- बीजेपी के 90 में से 74, कांग्रेस के 90 में 63, जनता कांग्रेस के 56 में 39, आप के 83 में से 13, बसपा के 34 में से 14 और कुल निर्दलीय उम्मीदवारों में 556 में 52 प्रत्याशी करोड़पति उम्मीदवार हैं।

PunjabKesari
 

  • सबसे कम संपत्ती वाले उम्मीदवारों की सूची...


PunjabKesari
 

  • इस विधानसभा चुनाव में 276 प्रत्याशियों ने अपना पैन नंबर घोषित नहीं किया है।
     
  • अधिकतम संपत्ती घोषित करने वाले शीर्ष 10 उम्मीदवोरों की सूची...

PunjabKesari
 

 

  • सबसे कम संपत्ती वाल शीर्ष 10 प्रत्याशियों की सूची...

PunjabKesari
 

  • उम्मीदवारों का आयकर रिटर्न विश्लेषण...
    PunjabKesari
    PunjabKesari

    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News