MP Election: 230 सीटों में 2907 प्रत्याशी, सबसे ज्यादा मेंहगांव विधानसभा में 34 उम्मीदवार

11/16/2018 1:27:48 PM

भोपाल: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते कुल 2907 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरे हैं। 28 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। 11 दिसंबर को सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो जाएगा। कुछ सीटों पर दर्जनों उम्मीदवार मैदान में हैं तो कुछ पर सिर्फ प्रमुख पार्टियां के प्रत्याशी ही चुनाव लड़ रहे हैं।  

PunjabKesari

बीजेपी ही सिर्फ एसी पार्टी है जिसने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कांग्रेस 229 सीटों पर चुनाव लड़ रही है,एक सीट पर गठबंधन हुआ है। ज्यादातर सीटें ऐसी हैं जहां 15 या इससे कम प्रत्याशी हैं। बसपा ने 227, आम आदमी पार्टी ने 208 और सपाक्स ने सिर्फ 109 सीटों पर ही उम्मीदवार उतारे हैं। 

कुल प्रत्याशी...

साल उम्मीदवार
2018 2907
2013 2583
2008 3179

 

इन सीटों पर सबसे ज्यादा उम्मीदवार...

विधानसभा सीट उम्मीदवार
 मेहगांव 34
अटेर 33
नरेला  31
सतना  30
खुरई  27

सबसे कम प्रत्याशी...

विधानसभा प्रत्याशी
गुन्नौर- 4  4
अलीराजपुर, कुक्षी, मनावर  5
बीना, आलोट, रतलाम रूरल, सरदारपुर, गंधवानी, मंधाता  6
नरयावली, भैंसदेही, अमरवाड़ा, मंडला, तेंदूखेड़ा, बरघाट, शहपुरा, सिहोरा, सारंगपुर, सेंधवा, खंडवा 7

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News