आतंकवाद और साइबर सुरक्षा के मुद्दे पर मिलकर काम करेंगे: अमेरिका

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:26 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान के वरिष्ठ अधिकारियों ने आतंकवाद और साइबर सुरक्षा पर सहयोग बढ़ाने को लेकर सिंगापुर में चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। जारी विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘अधिकारियों ने नियम आधारित व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने को लेकर सुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाने के लिए पहल की समीक्षा की जिसमें समुद्री क्षेत्र में सहयोग, आतंकवाद रोधी प्रयास और साइबर मुद्दों पर सहयोग को लेकर चर्चा की।

अधिकारियों ने क्षेत्रीय संस्थानों के लिए भी सहायता की पुष्टि की जिसमें दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन (आसियान),इंडियन ओसियन रिम एसोसिएशन और प्रशांत द्वीप समूह फोरम शामिल हैं जो भारत-प्रशांत क्षेत्र में आर्थिक विकास को मजबूत करते हैं। सिंगापुर में यह बैठक पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के अंतिम दिन हुई।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News