J&K सरकार चाहती है 2019 से शुरू हो जाएं पांच नए मेडिकल कॉलेज

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:22 PM (IST)

जम्मू: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा है कि सभी आवश्यक आधारभूत ढांचा और अन्य सुविधाओं को शीघ्र पूरा कर लिया जाए ताकि प्रदेश में अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश में पांच नये मेडिकल कॉलेज काम करना शुरू कर दें।   


पांच नये मेडिकल कालेज राजौरी, डोडा, कठुआ, अनंतनाग और बारामूला में बनाये जा रहे है जिनमें से प्रत्येक के लिए केंद्र सरकार ने 189 करोड़ रूपये स्वीकृत किए थे।  मलिक ने यह भी निर्देश दिया कि तीव्रतापूर्वक शिक्षक और पैरा मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाये। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा करते समय मेडिकल कॉउंसिल ऑफ इंडिया की मानकों का ध्यान रखा जाये ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से औपचारिक तौर पर अकादमिक गतिविधियां शुरू की जायें।      राज्यपाल बुधवार शाम स्वास्थ्य एवं मेडिकल चिकित्सा विभाग के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News