MP Election: अब यहां नाराज ग्रामीणों ने किया मतदान नहीं करने का ऐलान

11/16/2018 1:18:40 PM

भिंड: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले भिंड जिले के चार गांवों के ग्रामीणों ने अपनी बुनियादी समस्याओं से परेशान होकर मतदान नहीं करने का ऐलान किया है। भिंड विधानसभा क्षेत्र के देवगढ व मिरचोली और अटेर विधानसभा क्षेत्र के कच्छपुरा गांव के ग्रामीणों ने सड़क की समस्या को लेकर एक महीने पहले मतदान के बहिष्कार का ऐलान किया था। वहीं मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के रावतपुरा गांव के ग्रामीणों ने भी बिजली समस्या को लेकर मतदान के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है।
 

PunjabKesari

ग्रामीणों ने गांव के बाहर इस संबंध में बोर्ड लगा दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि करीब एक महीने पहले इस बारे में घोषणा करने के बाद भी प्रशासन के किसी प्रतिनिधि ने उनसे बात नहीं की है। जिला कलेक्टर रघुराज एस ने बताया कि कुछ गांव के मतदाताओं ने बुनियादी समस्याओं को लेकर विधानसभा चुनाव में मतदान नहीं करने का आह्वान किया है। ग्रामीणों को समझाइश दी जाएगी और ग्रामीणों से कहा जाएगा कि वे मतदान करें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News