भारतीय सीमा में चीनी सैनिकों की फिर घुसपैठ, लद्दाख की पांगोंग त्सो झील में तैनात की नौकाएं

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:16 PM (IST)

नेशनल डेस्कः चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) एक बार फिर से भारत में घुसपैठ की कोशिश में है। खूफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने  लद्दाख की पांगोंग त्सो झील में तेजी से गश्‍त करने वाली नौकाएं तैनात की हैं। ड्रेगन इन नौकाओं के जरिए सीमा पर भारतीय सैन्य गतिविधियों पर नजर रखना चाहता है। खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की स्पेशल वाटर स्‍क्‍वॉर्डन ने पांगोंग त्सो झील पर ठिकाना बना लिया है।

यह स्‍क्‍वॉर्डन चीनी सेना के माउंटेन टॉप नेशनल गेट फ्लीट' का हिस्सा है जो उच्च तकनीक नेविगेशन और संचार उपकरण ले जाने में सक्षम है। इस नौका में पांच से सात सैनिक सवार हो सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक चीन की यह नौकाएं तेजी से गश्त करने में सक्षम हैं और किसी तनावभरी स्थिति में अपने सैनिकों की मदद दे सकती हैं। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों की तरफ से अभी इसको लेकर कोई बयान नहीं आया है। वहीं डोकलाम विवाद के बाद भारत और चीन के बीच माहौल शांतिपूर्ण बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि चीन अगस्त से लेकर सितंबर तक कई बार अरुणाचल प्रदेश की सीमा में जमीन से लेकर आसमान तक घुसपैठ की कोशिश कर चुका है और भारतीय सैनिकों के विरोध के बाद चीनी आर्मी वापिस लौटी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News