स्पांसरशिप मिलने के बाद पाकिस्तान ने ऐलानी हॉकी टीम, रिजवान को मिली कमान

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 01:02 PM (IST)

कराची : स्पांसरशिप न मिलने के कारण एक समय तो पाकिस्तानी टीम भुवनेश्वर में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेने से भी पीछे हट सकती थी। लेकिन अब जब पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी पेशावर जालमी के मालिक अफरीदी ने उन्हें स्पांसर कर दिया है तो पाकिस्तान हॉकी बोर्ड ने भी फटाफट विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता इस्लाहुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान सीनियर के हाथों में होगी। वहीं, अनुभवी रशीद महमूद को रिजवान जूनियर की जगह टीम में रखा गया है। मस्कट में एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान सह विजेता रहे थे। भुवनेश्वर में 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक होने वाले विश्व कप में 14 टीमों को चार पूलों में बांटा गया है। पाकिस्तान के पूल में जर्मनी और नीदरलैंड हैं। मोहम्मद रिजवान सीनियर टीम के कप्तान और अम्माद शकील बट उपकप्तान होंगे । पाकिस्तानी टीम वीजा मिलने के बाद 22 या 23 नवंबर को भारत रवाना होगी।

टीम : इमरान बट, मजहर अब्बास (गोलकीपर), मोहम्मद इरफान सीनियर, अलीम बिलाल, मुबाशर अली, मोहम्मद तौसीक अरशद, तसव्वुर अब्बास, रशीद महमूद, ऐजाज अहमद, अम्माद शकील बट, मोहम्मद इरफान जूनियर, मोहम्मद रिजवान सीनियर (कप्तान), अली शाह, फैसल कादिर, अबुबक्र महमूद, उमर भुट्टा, मोहम्मद अतीक अरशद, मोहम्मद जुबैर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News