डीजीपी केएस द्विवेदी का बयान- मंजू वर्मा पर एक अपराधी की तरह होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 12:25 PM (IST)

पटनाः बिहार डीजीपी केएस द्विवेदी ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा पर बयान जारी करते हुए कहा कि उन पर एक अपराधी की तरह कार्रवाई होगी। किसी भी कीमत पर उनकी गिरफ्तारी होकर रहेगी। डीजीपी ने कहा कि मंजू वर्मा पर कुर्की जब्ती का आवेदन दिया गया है। शुक्रवार को कोर्ट से इस मामले में आदेश मिल सकता है।

वहीं इस पर एडीजी एसके सिंघल का कहना है कि अगर मंजू वर्मा जल्द ही सरेंडर नहीं करती हैं तो उनकी संपत्ति को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जदयू ने पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड में अपने पति का नाम आने के बाद मंजू वर्मा के समाज कल्याण विभाग के मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस मामले की जांच करने के दौरान ही सीबीआई ने मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में उनके घर से अवैध कारतूस बरामद हुए थे। इसके चलते आर्म्स एक्ट के तहत पूर्व मंत्री और उनके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static