सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले में 105 की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 12:01 PM (IST)

इंटरनैशनल डेस्कः सीरिया के पूर्वी प्रांत देर-अल जोर में पिछले एक हते में इस्लामिक स्टेट(आईएस) आतंकवदियों के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में कम से कम 105 लोग मारे गए।  एक युद्ध निगरानी संस्था ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

सीरिया में मानवाधिकारों के लिए संस्था के अनुसार इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों का अंतिम गढ़ देश का पूर्वी ग्रामीण इलाका देर अल-जोर को निशाना बनाकर अमेरिकी नेतृत्व के द्वारा किए गए हवाई हमलों में मारे गये लोगों में 80 बच्चे और महिलाएं शामिल हैं।  लंदन की निगरानी संस्था ने कहा मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को उस बयान को दोहराया जिसमें कहा कि संयुक्त राष्ट्र से‘एक स्वतंत्र अंतर्राष्ट्रीय तंत्र’बनाने अपील की है ताकि अमेरिका के गठबंधन के द्वारा किये गये अपराधों की जांच की जा सके और अपराधियों को दंड दिया जा सके। सीरियाई सरकार अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के इरादे पर लंबे समय से सवाल उठाती रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News