NIT में टेक्नीकल ऑफिसर समेत कई पदों पर भर्ती,इस तरह करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 11:24 AM (IST)

नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) कुरूक्षेत्र ने  टेक्नीकल ऑफिसर, मैडीकल ऑफिसर, स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट, लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर कुल 63 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों को अनुबंध के आधार भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर 2018 है। पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियां इस प्रकार हैं : 

टेक्नीकल ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या
- संस्थान में टेक्नीकल असिस्टेंट(एसजी-2) या इससे उच्च पद पर पांच वर्ष का कार्यानुभव हो।

मैडीकल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस या समकक्ष डिग्री प्राप्त हो।
- स्टेट/इंडिया मैडीकल में पंजीकरण हो।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम आयु 35 वर्ष।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह। 

स्टूडेंट एक्टिविटी एंड स्पोर्ट्स असिस्टेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- कॉलेज गतिविधियों (कला, ईवेंट्स मेनेजमेंट, पत्रकारिता इत्यादि) में भागीदारी का मजबूत रिकॉर्ड हो।

लाइब्रेरी एंड इंर्फोमेशन असिस्टेंट : 02 (अनारक्षित : 01)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ आर्ट/साइंस/ कॉमर्स में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

सुपरिन्टेंडेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या
- किसी भी विषय में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट का ज्ञान हो।

अकाउंटेंट, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ अकाउंटेंसी/फाइनेंस या समकक्ष विषय में बीकॉम ऑनर्स की डिग्री प्राप्त हो। या 
- एमबीए/कॉमर्स में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
- कम्प्यूटर एप्लीकेशन, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेड शीट का ज्ञान हो।

पर्सनल असिस्टेंट, पद : 03 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
- स्टेनोग्राफी में न्यूनतम गति 100 शब्द प्रति मिनट हो।
वेतनमान (उपरोक्त पद) : 34,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह।  

फार्मासिस्ट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : विज्ञान विषयों में 10+2 /बारहवी या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो।
- फार्मेसी में प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ दो वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो और संबंधित क्षेत्र में 6 माह की इंटर्नशिप पूरी की हो।
- स्टेट फार्मासिस्ट काऊंसिल में रजिस्टर हो।
वेतनमान : 29,200 से 92,300 रुपए प्रतिमाह।

स्टेनोग्राफर, पद : 04 (अनारक्षित : 03)
योग्यता :12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ शॉर्ट हेंड में न्यूनतम गति 35 शब्द प्रति मिनट हो।
 वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपए प्रतिमाह।

जुनियर असिस्टेंट, पद : 07 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ टाइपिंग में न्यूनतम गति 35 शब्द प्रति मिनट हो।
- कम्प्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग और स्प्रेड शीट में दक्ष हो।
वेतनमान : 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह।
आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम आयु 30 वर्ष।

टेक्नीकल असिस्टेंट, पद : 21 (अनारक्षित : 11)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के अंकों के साथ संबंधित विषयों में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या
- प्रथम श्रेणी में इंजीनियरिंग या समकक्ष डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयु सीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपए प्रतिमाह।

टेक्नीशियन, पद : 14 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : सीनियर सेकेंडरी/बारहवीं परीक्षा पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में एक वर्षीय आईटीआई कोर्स किया होना चाहिए। या 
- 60%अंकों के साथ  10वीं परीक्षा उत्तीर्ण की हो। या
- संबंधित क्षेत्र में तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा प्राप्त हो।

लेबोरेटरी असिस्टेंट, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में बीएससी डिग्री प्राप्त हो।

वेतनमान (उपरोक्त पद) : 21,700 से 69,100 रुपए प्रतिमाह।

आयु सीमा (उपरोक्त पद) : अधिकतम 27 वर्ष
- शैक्षणिक योग्यता और अधिकतम आयु की गणना 14 दिसंबर 2018 के आधार पर की जाएगी।
- आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच वर्ष और दिव्यांगो को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन शुल्क : सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए 500 रुपए। एससी/एसटी/ दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यन से करना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट (www.nitkkr.ac.in) पर लॉगइन करना होगा।
 
आवेदन का प्रिंटआउट यहां भेजें :
रजिस्ट्रार, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कुरुक्षेत्र-136119

अधिक जानकारी यहां
ई-मेल : recruitment@nitkkr.ac.in.
वेबसाइट : www.nitkkr.ac.in
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News