किसान जमीन मामला: 100 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज, 6 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 10:18 AM (IST)

इंद्री(योगेश): यमुनानदी क्षेत्र में नबियाबाद व उत्तरप्रदेश के किसान जमीन को लेकर एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। यू.पी. के किसानों ने यहां के किसानों की करीब 30 एकड़ जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने नबियाबाद के किसान जोगिंद्र एवं अन्य किसानों की शिकायत पर यू.पी. के 100 से अधिक लोगों पर केस दर्ज कर किया है।  

पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनकी जमीन यमुना बैल्ट में है। 12 नवम्बर को यू.पी. की तरफ से 60-70 आदमी व करीब 50 औरतें लाठी, डंडे, बंदूकें व गंडासियों से लैस होकर आए और टै्क्टर हैरो व टीलर आदि लेकर खेती की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से खड़ी जीरी को उजाड़ दिया। जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने लगे। अवैध कब्जा करने आए लोग हमारा काफी सामान उठाकर ले गए। 

यह रकबा नबियाबाद का है। यू.पी. के लोग जाते-जाते धमकी दे गए कि यदि दोबारा रोकने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। पुलिस के अनुसार पटवारी राजेश कुमार ने बयान दिया हुआ है कि इस जमीन पर हाईकोर्ट से भी स्टे है। ब्याना चौकी इंचार्ज ने बताया कि 100 से अधिक महिला व पुरुषों पर मामला दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static