1984 केस में हुई सजाओं ने टाइटलर व सज्जन की सजा के लिए रास्ता तैयार किया : हरसिमरत

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): केंद्रीय फूड प्रोसैसिंग इंडस्ट्रीज मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि एन.डी.ए. सरकार द्वारा गठित एस.आई.टी. द्वारा की गई जांच के आधार पर 1984 सिख कत्लेआम के आरोपियों को मिलने वाली सजा ने जगदीश टाइटलर व सज्जन कुमार को भी ऐसी सजाएं दिए जाने के लिए रास्ता तैयार कर दिया है और कांग्रेस द्वारा सिखों पर किए गए अत्याचारों के अंतिम निपटारे के लिए जमीन तैयार कर दी है। 
PunjabKesari 1984 SIKH RIOTS
दक्षिणी दिल्ली में पड़ते गांव महीपाल में सिखों की हत्या करने वाले व्यक्तियों को हुई सजा का स्वागत करते हुए हरसिमरत ने कहा कि यह एन.डी.ए. सरकार द्वारा आरोपियों को सजा देने के लिए की गई सख्त कार्रवाई का नतीजा है।  हरसिमरत ने कहा कि इन सजाओं ने यह भी साबित कर दिया है कि समय-समय की कांग्रेस सरकारों द्वारा आरोपियों का बचाव किया जाता रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News