थरूर ने 'चायवाला' बयान पर दी सफाई, जबरदस्ती एक्सीडेंट करती है बीजेपी

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 05:08 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर सफाई दी। उन्होंने कहा पीएम मोदी अपने बैकग्राउंड के बारे में अक्सर बात करते हैं और मैंने भी ऐसा ही किया है। बीजेपी आज ऐसी हो गई है कि आप सड़क पर सुरक्षित ड्राइव भी करेंगे, वो आएंगे और आपसे दुर्घटना बनाने के लिए मुलाकात करेंगे। बता दें कि थरूर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जवाहरलाल नेहरू की वजह से आज एक एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सका है।

क्या कहा था थरूर ने
एक कार्यक्रम में बोलते हुए थरूर ने कहा था कि नेहरू द्वारा बनाई गई इंस्टीट्यूशनल स्ट्रक्चर की वजह से आज एक चायवाला भारत का प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर सरकार आज मंगल ग्रह ऑर्बिटर मिशन- मंगलयान के बारे में दावा करने में सक्षम है, तो यह इसलिए, क्योंकि इंडियन स्पेस रिचर्स ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) की नींव नेहरू के द्वारा रखी गई थी।

गौरतलब है कि थरूर ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एक किताब लिखी है। जिसका विमोचन मंगलवार की शाम दिल्ली में किया गया। इस कार्यक्रम में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी भी मौजूद थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News