महिला विश्व कप : भारत ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 52 रनों से हराया

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 08:51 AM (IST)

जालंधर : महिला विश्व कप के 13वें मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 52 रनों से हरा दिया। आयरलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन इसोबेल जोयसे ने बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट राधा यादव ने लिए। राधा ने 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 145 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मिताली राज ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। मिताली ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के साथ पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने आयरलैंड की गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। 10वें ओवर में मंधाना किम गैरथ की गेंद पर बोल्ड हुईं। उन्होंने 29 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 33 रन बनाए। वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स भी 11 गेंदों में तीन चौकों के साथ 18 रन बनाकर आउट हो गईं।

107 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर मैदान में आईं। उन्होंने आते ही एक लंबा छक्का लगाया। लेकिन अगली ही गेंद पर फिर से बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह कैच आउट हो गईं। हरमनप्रीत ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए। वेदा कृष्णामूर्ति भी आज कुछ खास नहीं कर पाईं और महज 9 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद मिताली ने हेमलता के साथ स्कोर को आगे बढ़ाया। लेकिन तभी मिताली भी रन गति तेज करने के चक्कर में आउट हो गईं। मिताली ने 56 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन बनाए। हेमलता 4 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुईं। दीप्ति शर्मा ने 10 रन बनाकर टीम इंडिया का स्कोर 145 तक पहुंचाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News