शूज घोटाला : DG जेल सोमेश गोयल को Vigilance से मिली क्लीन चिट

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:43 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल पुलिस विभाग से जुड़े कथित शूज घोटाले में डी.जी. जेल सोमेश गोयल को विजीलैंस की क्लीन चिट्ट मिल गई है, ऐसे में उनका केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में महानिदेशक पद पर जाने का रास्ता भी साफ हो गया है। सूत्रों के अनुसार सरकार ने भी विजीलैंस की क्लीयरैंस रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज दी है। सूत्रों के अनुसार विजीलैंस ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया कि आई.पी.एस. अधिकारी गोयल के खिलाफ  किसी भी तरह का मामला नहीं चल रहा है और न ही उनके खिलाफ  किसी तरह का अभियोग प्रदेश में पंजीकृत है।

शूज घोटाले की जांच अभी नहीं हुई बंद
हालांकि शूज घोटाले की जांच अभी बंद नहीं हुई है। सूत्रों की मानें तो वरिष्ठतम होने के बावजूद वर्तमान जयराम सरकार ने गोयल को प्रदेश पुलिस महानिदेशक पद से हटाकर उनसे कनिष्ठ आई.पी.एस. अधिकारी एस.आर. मरड़ी को पदासीन कर दिया, ऐसे में गोयल भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News