किराए की नई योजना से उबर के ड्राइवरो की मासिक आय 2,200 रुपए बढ़ेगी

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:43 PM (IST)

मुंबई: कैब सेवा देने वाली कंपनी उबर इंडिया ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसकी ईंधन मूल्य से जुड़ी किराया व्यवस्था से उसके ड्राइवरों की सकल आय एक रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ेगी। इससे ड्राइवरों को आठ घंटे तक ड्राइविंग के आधार पर मासिक 2,200 रुपए की अतिरिक्त आमदनी होगी। 
PunjabKesari
एक दिन पहले कंपनी ने अपने ड्राइवर भागीदारों को आश्वस्त किया था कि ईंधन कीमतों में बढ़ोतरी से उनकी शुद्ध आमदनी पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा था कि राष्ट्रीय ईंधन मूल्य सूचकांक शुरू कर रही है। इससे उनकी आमदनी का ईंधन कीमतों में बदलाव से जुड़ी होगी। कुछ दिन पहले ही ड्राइवरों ने 18 और 19 नवंबर को हड़ताल की चेतावनी दी थी। पिछले महीने ड्राइवरों ने 12 दिन की हड़ताल की थी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News