हाईकोर्ट ने लिटरेरी फैस्ट की मंजूरी दिखाने पर याचिका का किया निपटारा

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 11:34 PM (IST)

चंडीगढ़ (बृजेन्द्र): चंडीगढ़ लेक क्लब में 17-18 नवम्बर को आयोजित होने वाले इंटरनैशनल लिटरेरी फैस्ट में तय मात्रा (डैसिबल) से अधिक ऊंचा म्यूजिक न बजे इसके लिए हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका का वीरवार को निपटारा कर दिया गया। मामले में सुनवाई दौरान चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से संबंधित कार्यक्रम की मंजूरी संबंधी दस्तावेज पेश किए गए जिसके बाद हाईकोर्ट ने संतुष्टि जताते हुए याचिका का निपटारा कर दिया।

PunjabKesari

हालांकि याची तरुणी गांधी के वकील सुनील मल्लन ने दलीलें दीं कि उनकी शिकायत कार्यक्रम के आयोजन से नहीं बल्कि वहां तेज म्यूजिक न बजने से है। ऐसे में कार्यक्रम में नॉयस पॉल्यूशन रूल्स तहत एयर-नॉयस क्वालिटी को मॉनीटर करने के आदेश दिए जाने की मांग रखी गई। हालांकि हाईकोर्ट याची की मांग से सहमत नहीं हुआ और याचिका का निपटारा कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News