आईपीएल : दिल्ली डेयरडेविल्स ने दिया गंभीर को झटका, पंत की कीमत लगी करोड़ों में

punjabkesari.in Friday, Nov 16, 2018 - 08:49 AM (IST)

नई दिल्ली : आईपीएल के 11वें सत्र में कोलकाता नाइटराइडर्स का साथ छोड़कर वापस दिल्ली टीम में लौटे गंभीर को अब उनकी ही टीम ने तगड़ा झटका दे दिया है। गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में बतौर कप्तान लौट तो आए थे, लेकिन शुरुआती मैचों में ही लगातार हार मिलने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। हालांकि, उनके कप्तानी छोड़ने के बाद बतौर खिलाड़ी भी टीम मैनेजमैंट ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी। लेकिन अब जब आईपीएल 12 आने वाला है तो मैनेजमैंट ने उन्हें रिटेन न कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को दिल्ली ने रिकॉर्ड 15 करोड़ में रिटेन कर लिया है। 

आईपीएल : धोनी और विराट भी हुए रिटेन

PunjabKesarisports MS Dhoni virat Kohli

आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईपीएल के 2019 में होने वाले 12वें सत्र के लिए रिटेन किया है। आईपीएल 12 के लिए दिसंबर में होने वाली नीलामी से पहले 8 फ्रेंचाइजी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए खिलाड़ियों की घोषणा की। आज खिलाड़ियों का अनुबंध बढ़ाने का अंतिम दिन था। 8 टीमों ने 44 विदेशी खिलाड़ियों सहित 130 खिलाड़ियों को रिटेन किया है।

आईपीएल : धोनी-रोहित को मिलेंगे 15-15 करोड़

PunjabKesarisports Rohir sharma ms dhoni

मुंबई इंडियन्स ने भी अपने सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा को रिटेन किया है। धोनी और रोहित को जहां 15-15 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं विराट को 17 करोड़ रुपए मिलेंगे। 15 करोड़ के ब्रैकेट में युवा विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली ने रिटेन किया है। चेन्नई ने सुरेश रैना 11 करोड़, पंजाब ने लोकेश राहुल 11 करोड़, कोलकाता ने सुनील नारायण 12.50 करोड़, राजस्थान ने स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स दोनों को 12.50 करोड़, मुंबई ने हार्दिक पांड्या 11 करोड़, बेंगलुरु ने एबी डिविलियर्स 11 करोड़ और हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर 12.50 करोड़ तथा मनीष पांडेय 11 करोड़ को रिटेन किया है।  

आईपीएल : स्मिथ और वॉर्नर फिर से बाहर

PunjabKesarisports David warner steve smith

स्मिथ और वॉर्नर को आईपीएल से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टेम्परिंग का दोषी पाए जाने के बाद उनकी टीमों ने उन्हें आपसी सहमति से हटा दिया था। 12 महीने का प्रतिबंध झेल रहे दोनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर इस समय क्लब क्रिकेट में खेल रहे हैं, लेकिन उनकी टीमों ने उन्हें आईपीएल के अगले सत्र के लिए रिटेन किया है। पंजाब टीम ने आखिर युवराज का साथ छोड़ दिया है, लेकिन धुरंधर कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को 2 करोड़ रुपए की कीमत पर रिटेन कर लिया है। चेन्नई ने सबसे ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ियों सहित 23 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसके बाद अब उसके पास दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह बची है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News