बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन के GM पर गिरी निलंबन की गाज, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 08:44 PM (IST)

नाहन: बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन के महाप्रबंधक पर निलंबन की गाज गिरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्मियों से दुव्र्यवहार के चलते सरकार द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन को लेकर आदेश उन्हें भेज दिए गए हैं। उधर, सरकार के फैसले का इकाई के कामगारों ने स्वागत किया है। सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी के महाप्रबंधक परमिंद्र सिंह को कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार, वरिष्ठ अधिकारियों व सरकार के आदेशों को लागू कर पाने में असफल होने के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा उन्हें आदेश दिए गए हैं कि वह सरकार की अनुमति के बिना हैडक्वार्टर नहीं छोड़ सकते।

क्या बोले निगम के एम.डी.
निगम के एम.डी. बी.डी. सोयल ने बताया कि सरकार द्वारा बिरोजा एवं तारपीन फैक्टरी नाहन के महाप्रबंधक को कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार एवं अन्य कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसको लेकर उन्हें आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News