कई बीमारियों में दवा का काम करते हैं सरसों के बीज, जानें कैसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 06:43 PM (IST)

सरसों के तेल का इस्तेमाल हर घर में होता है। शुद्ध सरसों के तेल में बना खाना खाने से सेहत की कई परेशानियां ठीक हो जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके बीज भी उतने ही ज्यादा फायदेमंद हैं जितना की तेल। दरअसल, सरसों के बीज में कैरोटिन, लुर्टिन के साथ-साथ विटामिन ए,सी और के भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। ये सब पोषक तत्‍व मिलकर इसे एक बेहतर एंटीऑक्‍सीडेंट बनाते हैं। ये भूरे, काले और पीले रंग के होते हैं। आइए जानें इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके। 


सरसों के बीज का इस्तेमाल होता है इन चीजों में

इन बीजों का इस्तेमाल मसाले के तौर पर भी किया जाता है। डोसा, अचार, चटनी, दाल आदि में सरसों के बीज की छौंक जायके को और भी बढ़ा देती है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ कई तरह के औषधिय गुणों से भरपूर होते हैं। 

PunjabKesari, सरसों के बीज इमेज,
सरसों के बीज इस तरीके से इस्तेमाल करें

- माइग्रेन से राहत
सरसों के बीज का पाउडर और पानी का घोल बनाकर नाक पर लगाएं। 
PunjabKesari

 तलवों का दर्द दूर
गुनगुने पानी में सरसों के बीज का पेस्ट डालकर इसमें 15 मिनट पैरों को डुबोएं। 
PunjabKesari

कमर दर्द से आराम
सरसों के तेल में अजवाइन, लहसुन और हींग डालकर गर्म करें। इससे मसाज करें। सरसों के बीजों की तरह इसका तेल भी बहुत फायदेमंद है। 
PunjabKesari
बवासीर से छुटकारा
आधा चम्मच सरसों के बीज का दिन में 2 बार सेवन करें। 
PunjabKesari
जोड़ों के दर्द से आराम
गुनगुने सरसों के तेल में कपूर मिलाकर जोड़ों की मालिश करें। 
PunjabKesari
 पीरियड्स में लाभकारी
मासिक धर्म में खून का बहाव ज्यादा हो रहा है तो 1-1 ग्राम सरसों के बीज का पाउडर गर्म दूध के साथ दिन में 2 बार सेवन करें।  इसे पीरियड्स के दौरान लेने से फायदा मिलता है। 
PunjabKesari
कफ,खांसी और जुकाम
सरसों के दानों को पीसकर इसमें शहद मिलाकर चाटने से कफ, खांसी और जुकाम की परेशानी बहुत जल्दी ठीक हो जाती है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static