दक्षिण एशियाई साहित्य पुरस्कार की सूची में 4 भारतीय लेखकों के नाम भी शामिल

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:39 PM (IST)

लंदनः  दक्षिण एशियाई साहित्य पुरस्कार डीएससी-2018 की अंतिम सूची में चार भारतीय और दो पाकिस्तानी लेखकों के नाम भी शामिल किए गए हैं । अंतिम सूची का एेलान गुरुवार कोसाउथ एशियन लिटरेचर प्राइज एंड इवेंट ट्रस्ट (एसएएलपीइटी) ने इंग्लैंड के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में किया। 
PunjabKesari
इनमें भारत के नील मुखर्जी, जयंत कैकिनी, मनु जोसेफ, और सुजीत सराफ और पाकिस्तान के मोहसीन हामिद और कमिला शम्सी शामिल हैं। डीएससी प्राइज-2018 के जूरी पैनल के अध्यक्ष रुद्रांगशु मुखर्जी के अनुसार, जयंत की नो प्रजेंट्स प्लीज, शम्सी की होम फायर, मनु जोसेफ की मिस लैला आ‌र्म्ड एंड डेंजरस, मोहसीन की एक्जिट वेस्ट, मुखर्जी की ए स्टेट ऑफ फ्रीडम और शराफ की हरीलाल एंड संस किताबों को समीक्षा के बाद अंतिम सूची में शामिल किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News