UTI AMC में एमडी-सीईओ की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

punjabkesari.in Thursday, Nov 15, 2018 - 05:38 PM (IST)

मुंबई: यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) ने नए प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्याकार्यकारी अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है।       


यूटीआई एएमसी, यूटीआई म्युचूअल फंड की योजनाओं के लिये निवेश प्रबंधक की भूमिका निभा रही है। वर्तमान में कंपनी का जिम्मेदारी इम्तियाजुर रहमान संभाल रहे हैं। उन्हें लियो पुरी का कार्यकाल खत्म होने के बाद अंतरिम सीईओ बनाया गया था।  अखबारों में जारी विज्ञापन के मुताबिक, कंपनी को इस पद के लिये ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जिसके पास कुल 20 साल का अनुभव हो। जिसमें 15 साल का अनुभव वित्तीय सेवा क्षेत्र में होना चाहिये। परिसंपत्ति प्रबंध क्षेत्र में 10 साल का अनुभव रखने वाले को वरियता दी जाएगी।      


इसमें कहा गया है कि उम्मीदवार वित्त, अर्थशास्त्र या विधि में स्नातकोत्तर होना चाहिए या फिर एमबीए/सीए/आईसीडब्ल्यूएआई किया होना चाहिए। साथ ही उम्र 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।      
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News